सायरा (Udaipur)- शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुण्डलावास में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में वर्षों से लंबित एक प्रकरण का निस्तारण करते हुए पशुपालक को बड़ी राहत प्रदान की गई। कुण्डलावास निवासी भंवरलाल पुत्र रोडीलाल की गाय का तीन वर्ष पूर्व लंपी रोग के कारण निधन हो गया था। हालांकि वह कामधेनु योजना के तहत बीमा लाभ का पात्र था, परंतु दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाने के कारण उन्हें अब तक मुआवजा राशि नहीं मिल सकी थी। शिविर में प्रशासन की उपस्थिति में दस्तावेजों का मौके पर सत्यापन कर कार्यवाही पूर्ण की गई और भंवरलाल को मुआवजा स्वीकृत किया गया। इससे उन्हें आर्थिक संबल मिला और वर्षों से लंबित समस्या का समाधान हुआ। परिवार की ओर से राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस तरह के शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं, जहां वर्षों से अटके मामलों का समाधान सरलता से किया जा रहा है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।