Home » प्रदेश » तेज बहाव, फिसलती सड़क और 19 जिंदगियां : रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में गोगुंदा से भी है यात्री शामिल

तेज बहाव, फिसलती सड़क और 19 जिंदगियां : रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में गोगुंदा से भी है यात्री शामिल 

गोगुंदा (Udaipur) – बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक यात्री बस नियंत्रण खोकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 3 यात्रियों की जान चली गई है जबकि 8 अन्य घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही एक मिनी बस अचानक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। बताया गया है कि वाहन में कुल 19 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाला।

बस में सवार यात्रियों की लिस्ट में गोगुंदा के सोनी समाज के यात्री भी शामिल

बताया जा रहा है कि इस ट्रिप में गोगुंदा क्षेत्र का एक परिवार और उनके रिश्तेदार शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि गोगुंदा निवासी ललित सोनी जो सूरत में रहते है। वे परिवार के सदस्यों के साथ गए हुए हैं। यात्रा में ललित सोनी की पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल है। इसके अलावा ललित की बहने, दामाद और उनके परिवार के सदस्य भी है वहीं ललित के अंकल का लड़का भी साथ में था। बता दें कि ललित सोनी के सूरत में ही ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं।

उदयपुर के रिश्तेदार ने बताया-चारधाम यात्रा पर निकले थे

बस में सवार ललित सोनी के उदयपुर में रहने वाले रिश्तेदार कुंदन सोनी ने बताया- यहां से करीब 10 दिन पहले एडवोकेट संजय सोनी और उनका परिवार, उनकी पत्नी चेतना, उनकी मां, उनकी बहन भावना, हेमलता, ललित सोनी और उनके परिवार के सदस्य इसमें शामिल हुए। चारधाम की यात्रा के लिए निकले थे। केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद बद्रीनाथ के लिए निकले थे। पूरी बस में सभी सदस्य शामिल थे। वहां से जानकारी मिली है उसके अनुसार 8 घायल है। ईश्वर सोनी और भावना से हमारी बात हुई है और वे घायल है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]