Home » प्रदेश » पुलिस ने किए 1 लाख 40 हजार रूपए बैग सहित बरामद, आरोपी मौके देखकर हुए रफूचक्कर

पुलिस ने किए 1 लाख 40 हजार रूपए बैग सहित बरामद, आरोपी मौके देखकर हुए रफूचक्कर 

 

गोगुंदा (Udaipur) – क्षेत्र के मुख्य बाजार में चारभुजा जी मंदिर के पास वृद्ध दंपत्ति को चकमा देकर पौने दो लाख रूपए की लूट के मामले में पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रूपए बैग सहित बरामद किए गए हैं। हालांकि आरोपी पुलिस के आने की भनक लगने से फरार हो गए। आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी हैं। वारदात के बाद पुलिस ने पूरी वारदात को अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज के जरिए देखा तो उन्हें अपराध की मोडस ऑपरेंडी अपराध करने का तरीका समझ आया और पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर राजगढ़ एमपी में उनके घरों में दबिश दी।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि वारदात करने वाले आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी नकुल पुत्र राजकुमार सांसी और कोहिनूर पुत्र गुरूदीप सिसोदिया सांसी को नामजद कर इनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों पर 10-10 हजार रूपए ईनाम घोषित किया है। पुलिस ने राजगढ़ में आरोपी नकुल के घर पर दबिश दी तो वहां से वह बैग और उसमें रखी धनराशि 1 लाख 40 हजार रूपए और दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो आरोपियों ने वृद्ध दंपत्ति से बैग सहित लूटे थे। कुछ राशि बदमाश साथ लेकर फरार हुए हैं। आरोपी नकुल के खिलाफ गुजरात और राजस्थान में 6 और कोहिनूर के खिलाफ 7 प्रकरण इसी प्रकार की वारदात के दर्ज हैं।

अपराध के तरीके से पकड़े गए अपराधी

एडिशनल .एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात के तरीके को देखा, इस तरीके की वारदात मध्यप्रदेश की कुछ गैंग राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सो में अंजाम देती हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने तत्काल मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क किया और उन्हें सीसीटीवी फुटेज भेजे। मध्यप्रदेश में इन दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इनकी पहचान की और बताया कि ये दोनों राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं और इनके नाम-पता की जानकारी साझा की। नाम-पता मिलते ही उदयपुर से एक पुलिस टीम राजगढ़ के लिए रवाना हुई और आरोपियों के घर दबिश दी। आरोपी तो फरार हो चुके थे, लेकिन उनके द्वारा लूटा गया बैग पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]