सायरा (Udaipur)- पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई है।
थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के नजदीक हो रही नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल चालक पुलिस जाब्ता देखकर भागने लगा। जिससे पुलिस टीम ने रोका गया तो थाना क्षेत्र के पालछ निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र धनसिंह राजपुत के पास प्लास्टिक की थैली से 1 किलो 236 ग्राम सुखा गांजा पाया गया। जिस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए मोटरसाइकिल जब्त की गई वहीं आरोपी पर अग्रिम अनुसंधान जारी किए हैं।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, रूपाराम, लोकेन्द्रसिंह , नरपत राम सहित साईबर सैल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।