सायरा (Udaipur) – सोमवार को क्षेत्र के भृगेश्वर महादेव मंदिर सेमड़ में भारतीय जनता पार्टी के सायरा मंडल की ओर से प्रखर राष्ट्रवादी विचारक भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं सभी के पथ प्रदर्शक श्रद्रेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आपातकाल काला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महामंत्री ललिता जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष करण जोशी की अध्यक्षता में हुआ वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रताप लाल गमेती, सायरा मंडल में आने वाली 21 ग्राम पंचायतों के मोतबीर कार्यकर्ता, मंडल कार्यकारिणी,सरपंच ,उपसरपंच सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।