सविना (Udaipur)- पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी अखैपुर, झल्लारा (सलूंबर) निवासी शक्ति पाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी किए हैं। दरअसल आरोपी शक्ति पाल सिंह महिला को आए – दिन अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकियां देता था जिससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि थाना क्षेत्र से गत दिनों एक रिपोर्ट पेश की गई जिसमें प्रार्थी ने बताया कि आरोपी द्वारा मेरे मकान के पास आकर बार – बार गाडी का हॉर्न बजाने व पत्नी को मिलने बुलाने की नियत से परेशान करता था जब मेरी पत्नी ने मिलने से इंकार कर दिया तो अश्लील वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देने लगा जिससे तंग आकर मेरी पत्नी मानसिक रूप से परेशान हो गई और फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।