गोगुंदा (Udaipur) – पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले की तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 24 जून को उपखण्ड गिर्वा में नाई, उदंरीकला, पोपल्टी, भैसड़ाखुर्द व भैसड़ाकला, भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सारंगपुरा व सालेड़ा में, गोगुन्दा उपखण्ड की ग्राम पंचायत काछबा, गोगुंदा, बोखाड़ा, सायरा व सिंघाड़ा, खेरवाड़ा क्षेत्र में ढिकवास, मगरा व कानपुर, झाड़ोल उपखण्ड की ग्राम पंचायत मगवास, खाखड़, दमाणा, सोम व गरणवास, ऋषभदेव क्षेत्र में जलपका, कोजावाड़ा व परेड़ा, नयागांव क्षेत्र में छाणी व डबायचा, वल्लभनगर में महाराज की खेड़ी व करणपुर, बड़गांव में कैलाशपुरी व रामा, कोटड़ा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत महाड़ी, सड़ा, गुरा, सावन का क्यारा व मेड़ी तथा मावली उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लदानी, वासनीकलां, पलनाकलां व वारणी में शिविर आयोजित होंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।