Home » प्रदेश » सायरा: पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, सायरा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

सायरा: पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, सायरा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

सायरा / उदयपुर – सायरा पुलिस ने चोरी की वारदातें करने वाली गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने 30 अन्य वारदातें भी करना स्वीकार किया है।

गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि 4 जून की रात को बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर उमाराम पुत्र मोतीलाल गमेती व 3-4 अन्य लोगों के घरों में घुसकर पथराव किया। उसके बाद डरा धमकाकर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूट ले गए। उमाराम गमेती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने तकनीकी साधनों, मुखबिर की सूचना व वारदात के तरीके के आधार पर अनुसंधान करते हुए महज 8 दिन में वारदात का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में रावछ निवासी आशाराम (21) पुत्र कल्लाराम गमेती, सोहन ( 35) पुत्र सोफा गमेती, सूरज उर्फ सुरेश (19) पुत्र हुरमाराम गमेती, पुना (45) पुत्र ओगा गमेती, उसरीखुणा निवासी टीलाराम उर्फ टीला (34) पुत्र बाबू गमेती व ईटों का खेत निवासी सोहन (21) पुत्र मोहन गमेती को गिरफ्तार किया। उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इस मामले के साथ ही 30 अन्य वारदातें करना कबूल किया। इन चोरों ने करदा की सलेलो की भागल, रावलिया खुर्द के डिंगारी, तिरोल के बोरमचा, ढ़ोल, बड़गांव, मंदार, जेमली, चरावों का गुड़ा, बोरावाली मादड़ी, तरपाल, नारों का गुड़ा, ढूंढ़ी, करदा, कुंडाल, ईसवाल, झूंझारपुरा, झाड़ोली व रावलिया में 31 चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दिया। इनमें से सर्वाधिक 9 चोरियां करदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में की। वहीं मंदार में 2, ढोल में 3 व जेमली में 2 बार चोरियां की।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चोरों ने इन गांवों से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाइल, बकरे-बकरियां, भैंस, मुर्गे, मंदिर से चांदी की मूर्ति व छत्र, दानपात्र, बंदूक व पानी की मोटरें चुराई। डिप्टी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से सोहन गमेती, पूना गमेती व सोहन गमेती के खिलाफ 2-2 प्रकरण दर्ज हुए थे, इनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश हुए। वहीं टीला गमेती सायरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज हुए व चालान पेश किए गए। डिप्टी सिंह ने बताया कि सभी वारदातों का खुलासा करने में गिर्वा डिप्टी कार्यालय के हेडकांस्टेबल अर्जुन सिंह, व प्रकाशचंद्र तथा कांस्टेबल अजयपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]