Home » प्रदेश » सरकारी योजनाओं में आमजन को करें अधिकाधिक लाभान्वित – जिला कलक्टर

सरकारी योजनाओं में आमजन को करें अधिकाधिक लाभान्वित – जिला कलक्टर

उदयपुर/ मार्गदर्शी बैंक कार्यालय की जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में वार्षिक साख योजना, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण, जन-धन, जन-सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, फसल बीमा एवं अन्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रारंभ में अग्रणी ज़िला प्रबंधक संजय गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए प्रथम तिमाही में जिले में कार्यरत बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना में आवंटित लक्ष्य की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में समस्त बैंको को साख जमा अनुपात मार्च 2024 में 63.9 प्रतशत था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 77.14 प्रतिशत हो गया है। बैठक में बैंक वार साख जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैंकों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के आवेदनों का समयबद्ध चरण में निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार की ओर से संचालित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में बैंकों की ओर से सक्रिय भूमिका निभाने तथा सहयोग का आह्वान किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के प्रबंधक गौरव धूत, नाबार्ड के प्रबंधक नीरज यादव सहित सभी बैंकों के प्रबंधक, प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन मार्गदर्शी बैंक से मोहन जाखड़ ने किया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]