गोगुंदा/उदयपुर – अहमदाबाद में गुरुवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें गोगुंदा के मूल के और हाल में हिम्मतनगर के सूर्योदय बंगलोज निवासी सुरेश पुत्र कुशाल खटीक की बेटी पायल भी थी।
जानकारी के अनुसार पायल ने डबोक में एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई की थी। एमएससी में एडमिशन लेने के लिए गुरुवार को लंदन जा रही थी। उसके पिता सुरेश खटीक व पायल उसे एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस घर जा रहे थे तभी उन्हें इस हादसे की सूचना मिल गई। यह खबर कुछ ही देर में हिम्मतनगर में गायत्री मंदिर के समीप स्थित सूर्याेदय बंगलोज तक भी पहुंच गई, इनके परिवार में गमगीन माहौल हो गया। पड़ोसी ने बताया कि पायल बहुत मेहनती थी, वो जॉब करने के साथ पढ़ाई भी करती थी। जॉब से लौटकर घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। हाल ही में उसने जॉब छोड़ी थी।
इधर गोगुंदा में पायल की दादी सोसर बाई खटीक अकेली रहती है। गुरूवार शाम को पड़ौसी उससे मिलने तो गए लेकिन बूरी खबर उसे नहीं सुनाई। शुक्रवार सुबह तक सोसर बाई अपनी पौती के साथ हुए हादसे से अनभिज्ञ थी। आपको बता दे कि सोसर बाई के 3 बेटे है। सबसे बड़ा बेटे का नाम जगदीश खटीक है, जो अपने परिवार के साथ सूरत में रहते है, दूसरे बेटे का नाम सुरेश खटीक है जो कई सालों से हिम्मतनगर में रिक्शा चलाते हैं। इनसे छोटे बेटे का नाम कैलाश खटीक है, जो हिम्मतनगर में ही रहते है।
मम्मी-पाप्पा और भाई के साथ पायल
सुरेश खटीक के दो बेटियां व एक बेटा है। पायल मास्टर्स की पढ़ाई के लिए लंदन जा रही थी, वहीं छोटी बेटी कोमल जॉब करती है व बेटा शुभराज 11वीं में पढ़ रहा है। परिजनों ने बताया कि पायल न तो घायलों में मिली और ना ही मृतकों में उसका शव मिला। आपको बता दे कि विमान में सवार कई यात्रियों के शव बूरी तरह से जल गए, उनकी पहचान डीएनए जांच के माध्यम से होगी।
गोगुंदा के किशन खटीक ने बताया कि गोगुंदा के खटीक समाज के 200 घरों में से पढ़ाई के लिए कोई विदेश नहीं गया। पहली बार समाज की बेटी उच्च शिक्षा के लिए लंदन जा रही थी। इस बीच बुरी खबर आने से समाज में शोक की लहर छा गई है।शोक संतप्त परिवार के प्रति हम सबकी गहरी संवेदनाए है।