गोगुंदा/उदयपुर – गोगुंदा टोल प्लाजा के समीप खेत से हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गोगुंदा पुलिस ने गुरुवार को जसवंतगढ़ के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपला निवासी महेश उर्फ मशरू (40) पुत्र भूरा गमेती, दिनेश (25) पुत्र ताराचंद गमेती, प्रभूराम (29) पुत्र हीरा गमेती को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 8 मई की रात को अज्ञात चोरों ने गोगुंदा निवासी मोहनलाल पुत्र तुलसीराम तेली के खेत में ट्यूबवेल से मोटर, 350 फीट रस्सी, 350 फीट केबल व अन्य सामान चुराया था। चुराया गया सामान एक जीप में भरकर वे भागने की फिराक में थे तभी उन्हें किसी ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब 10 किलोमीटर तक जीप का पीछा किया। चोर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। जांच में जीप के मालिक की पहचान बेकरिया थाना क्षेत्र के चांबुआ निवासी चंपाराम पुत्र हाकलाराम गमेती के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर निशानदेही से जीप, मोटर, रस्सी व केबल सहित अन्य सामान को जब्त किया गया था।
एएसआई विनेश कुमार ने बताया कि वाहन मालिक के तीन साथी वारदात के बाद से ही फरार थे जिन्हें पकड़ने के लिए थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपेंद्र, प्रताप सिंह व अजीत चौधरी की टीम बनाई गई। गुरूवार को जसवंतगढ़ के जंगल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
