गोगुंदा (Udaipur)- थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने के चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उदयपुर जिला पुलिस प्रशासन ने अज्ञात युवती की शिनाख्तगी व वारीसान की तलाश के लिए नंबर जारी करते हुए सूचना देने की अपील की है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर जो इस प्रकार है 02956-282027,0294-2415133 ,0294-2415133
7615945555 । वहीं पुलिस ने युवती के फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 20 मई को थाना क्षेत्र के जसंवतगढ पावर हाउस के पास झाडियों में एक लडकी की लाश पडी हुईं मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और नमूने इकट्ठे कर छानबीन शुरू की गई थी। वहीं पुलिस ने युवती की पहचान के लिए बताया कि अज्ञात लडकी की लाश करीब 12 से 15 घंटे पुरानी थीं जिसके गले में रस्सी से गला घोटने के निशान बने हुए थे , गले के आस पास खरोंच व चोट के निशान व चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था। लड़की ने काले रंग की पैन्ट/पायजामा व उपर हल्के हरे रंग का कुर्ता पहना हुआ था । आसमानी व सफेद धारी की चुन्नी से मुंह ढका हुआ था। लडकी के दायें हाथ की कलाई पर ॐ टेटू बना हुआ था। रंग गोरा लम्बाई करीब 152 सेमी. थी। लडकी ने गले में काले मोतियों की माला या मंगलसुत्र जैसा पहना हुआ था दोनो हाथों में सुहरे रंग की चुडिया पहन रखी थी और पास में चप्पल पड़े हुए थे।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया अज्ञात लडकी की अन्य जगह अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोट कर हत्या कर लाश को छुपाने के लिए झाडियों में फेंक दिया था। वहीं पुलिस ने लडकी की पहचान नही होने पर लाश को पहचान व अग्रिम कार्यवाही हेतू महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।