सायरा (Udaipur) – क्षेत्र के तरपाल गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव जी के नवनिर्मित मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री बाबा रामदेव मंदिर निर्माण एवं सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को पूरे गांव में वरघोड़ा निकाला गया । इस दौरान बाबा रामदेव जी को पालखी में बिराजमान कर भक्तों ने डीजे की धुन पर खूब ठुमके लगाए।
अध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है। शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 2100 महिलाएं भाग लेंगी । वहीं रात्रि को गायक कलाकार संत कन्हैयालाल कोसेलाव और तख्तमल सिसोदिया द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। वहीं रविवार सुबह में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान मेवाड़ और मारवाड़ के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।