रेलमगरा (Udaipur) – थाना क्षेत्र में स्थित दरीबा गांव के एसबीआई चौराहे पर बीती रात देसी बम और धमकी भरा पत्र मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया। धमकी पत्र में जिंक प्लांट में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग की गई थी।
आईजी राजेश मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी, डीएसपी नाथद्वारा दिनेश सुखवाल आदि अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना कर सबूत जुटाए। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शरारती तत्व को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।