Home » प्रदेश » गोगुंदा एसडीएम ने चखा हेडपंप का पानी, ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

गोगुंदा एसडीएम ने चखा हेडपंप का पानी, ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

गोगुंदा (Udaipur) – गर्मी के बढ़ते तेवरों के चलते हीटवेव प्रबंधन और बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर शनिवार को प्रशासन की पूरी टीम फील्ड में रही। अधिकारियों ने दूरदराज की गांव-ढाणियों तक पहुंच कर पेयजल, छाया, चारे आदि की स्थिति जानी। कई जगह छोटी-मोटी समस्याओं का हाथों निस्तारण कराकर आमजन को राहत उपलब्ध कराई। आगामी भीषण गर्मी के दौर से पहले जिला प्रशासन की इस मुहिम का आमजन ने स्वागत करते हुए आभार जताया।

एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर मेहता के निर्देष पर शनिवार को जिले में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इसमें सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारियों सहित अन्य ने अपने क्षेत्र की कम से कम दो-दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। प्रशासन की इस मुहित के चलते अधिकारियों ने 100 से भी अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंच कर हीटवेव प्रबंधन और पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा गिरदावर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए। राठौड़ ने बताया कि अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में पहुंच कर वहां मनुष्य एवं पशुओं के लिए उपलब्ध पेयजल स्त्रोतों, उनकी वर्तमान स्थिति, हैंडपंप, सार्वजनिक कुओं, नलकूप, सोलर पनघट, पेयजल परियोजनाओं की स्थिति, जलापूर्ति की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत निर्मित व निर्माणाधीन जलाशयों व पेयजल पाइप लाइन, घर-घर नल और नल में जल की स्थिति की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रेषित की। वहीं छोटी-छोटी समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण कराकर व्यवस्थाएं सुचारू की गई। इसके अलावा पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था, गोशालाओं में हीटवेव प्रबंधन, सार्वजनिक स्थलों पर छाया-पानी के प्रबंध आदि का भी जायजा लिया।

जलस्त्रोतों का पानी चखा, गोशालाओं का भी अवलोकन

जिला कलक्टर के निर्देश पर शनिवार को सभी अधिकारी फील्ड में रहे। इस दौरान उन्होंने जलस्त्रोतों का अवलोकन कर पानी भी पीकर चखा। इसके अलावा गोशाला ओं का अवलोकन कर वहां पशुओं के लिए हवा-पानी, चारे की व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी ने टीडी क्षेत्र का दौरा कर वहां पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों का अवलोकन किया। उन्होंने हैंडपंपों और पनघट का अवलोकन कर जलापूर्ति व्यवस्था देखी। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर उनसे जलापूर्ति सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली।

गोगुंदा एसडीएम शुभम भैसारे ने चाटियाखेड़ी और जसवंतगढ़ का दौरा किया। उन्होंने पनघट हैंडपंप पर पहुंचकर ग्रामीणों से जल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं हैंडपंप से पानी चखा। एसडीएम ने पंप से पानी की आपूर्ति की नियमितता, पाइपलाइन की स्थिति, जल स्त्रोत की सफाई एवं जलग्रहण क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और ग्रामीणों को निर्धारित समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो। उन्होंने जल जीवन मिशन के कामों का भी निरीक्षण किया।

कोटडा उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार ने आज जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोटडा के जुड़ा ओर बिकरणी में पेयजल के श्रोत का निरक्षण किया। वही मौके पर मिले 2 हेडपंप के लिए हाथों-हाथ मरम्मत कराने के निर्दश दिया। वही उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बैठक कर समस्त पेयजल के श्रोत को सुचारू करने के निर्देश दिए। भीण्डर में उपखण्ड अधिकारी रमेश चंद्र बहेडिया के निर्देशन में तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने खेरोदा, बांसड़ा, हींता, बरोडिया, वाना, अमरपुरा, खालसा, कानोड, पीथलपुरा, सरवानिया, राजपुरा आदि गांवों का दौरा कर पेयजल प्रबंधन देखें। कोटडा उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार ने जुड़ा और बिकरणी में पेयजल स्त्रोतों का निरक्षण किया। मौके पर बंद मिले 2 हेडपंप की हाथों-हाथ मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों से बैठक कर समस्त पेयजल स्त्रोत को सुचारू करने के निर्देष दिए। मावली एसडीएम रमेश सीरवी ने फ़तहनगर क़स्बे और मावली में पेयजल व्यवस्था की जांच की। बंद पड़ी दो पनघट योजनाओं को तत्काल दुरस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया। फ़तहनगर में गोशाला का निरीक्षण कर छाया, पानी, चारे की व्यवस्था देखी। झाडोल में तहसीलदार ने सेजलाया, चदंवास, मालपुर, गायरीयावास का दौरा किया। गांव बीडा में पीएचईडी की पेयजल टंकियों का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

अधिकारी रहें संवेदनशील, आमजन को दें त्वरित राहत

जिला कलक्टर नमित मेहता ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पीएचईडी एवं अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को लगातार फील्ड विजिट करने तथा आमजन से संपर्क में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह अधिकारी पूरी तरह से संवेदनशील रहते हुए काम करते तथा आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की कमी के चलते आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]