गोगुंदा (Udaipur)- मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा स्थापना दिवस के तहत महाराणा प्रताप राजतिलक स्थली पर गोगुंदा और नान्देशमा मंडल के कार्यकर्ताओं ने महादेव जी बावड़ी की सफाई कर संयुक्त मंडल की बैठक आयोजित की गईं ।
जिसमें मुख्य वक्ता भानु प्रताप सिंह देवड़ा एवं जोधा राम देवासी ने पार्टी की स्थापना जनसंघ से वर्तमान तक पार्टी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जो संघर्ष एवं बलिदान दिया गया उस पर विस्तार से बताया गया । वहीं मुख्य वक्ता द्वारा धारा 370 ए वक्फ बोर्ड जैसे कानून के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए मोदी और भजनलाल सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया ।
गोगुंदा मंडल अध्यक्ष निखिल कोठारी ने बताया की पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जनसंघ से जो राष्ट्र की भावनाओं को लेकर जो बीज बोया है वह विशाल वट वृक्ष बन कर आज भारतीय जनता पार्टी संगठन के नाम से खड़ा है जिसके करोड़ों कार्यकर्ता आज इस वृक्ष छाया में संगठन का कार्य कर रहे हैं । इस दौरान उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, नान्देशमा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह , कार्यक्रम संयोजक पप्पू राणा , नाहर सिंह देवड़ा , मंडल प्रतिनिधि डीसी मेघवाल , सहसंयोजक शिव सिंह झाला फतेह लाल जोशी, साजु राम गरासिया , ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी , एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप गमेती आईटी सेल प्रभारी सुरेश तेली , दिनेश चौधरी, वार्डपंच ओम सिंह, कमलेश तेली सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





