Breaking News

Home » प्रदेश » पाटोत्सव पर ध्वजा चढ़ाने का रहा उत्साह, भजन संध्या में झूमे समाजजन

पाटोत्सव पर ध्वजा चढ़ाने का रहा उत्साह, भजन संध्या में झूमे समाजजन

उदयपुर – उपला गिर्वा बाबा रामदेव मेघवाल समाज सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के पास ढींकली स्थित मेघवाल समाज के रामदेव मंदिर के 12 वें पाटोत्सव को भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। शनिवार देर रात तक भजन संध्या, प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया, वहीं रविवार तड़के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

मेला संयोजक लक्ष्मण मेघवाल लोयरा ने बताया कि पाटोत्सव के तहत संपूर्ण कार्यक्रम रघुनाथ पीर आश्रम ढालोप के संत पीर बालक नाथ के सानिध्य में हुए। आयोजन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विशिष्ट अतिथि बड़गांव प्रधान प्रतिभा जितेंद्र नागदा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन मेघवाल, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण, वैद्य डालचंद पटेल, हरिसिंह खरवड़, इंटक जिलाध्यक्ष गोविंद सुथार थे। अध्यक्षता बाबा रामदेव पाटोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल ने की।

इन प्रतिभाओं का किया सम्मान

सुबह से समाज का मेला जुटा और कलशयात्रा निकाली गई। शाम को हुए समारोह में संगीता मेघवाल, कमलेश मेघवाल, भाविका मेघवाल, वैशाली मेघवाल, विदित मेघवाल, प्रीमल मेघवाल, अनिल मेघवाल, तमन्ना मेघवाल, भूमि मेघवाल का सम्मान किया।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार धनराज जोशी, सोनू जोशी, पुनीत मेनारिया, गणपत जोशी, दीपक कमल वास, गणपत पवार आदि कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां दी। एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुतियों पर समाजजन झूमते नजर आए।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]