गोगुंदा (Udaipur)- बुधवार को क्षेत्र के ओबरा खुर्द में खेतों और फार्म हाउस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गईं ।
बता दें कि ओबरा खुर्द स्थानीय निवासी आग कालू सिंह,भेरू सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के फार्म हाउस के समीप खेतों में लगी आग चलते चलते फार्म हाउस तक फैल गईं। वहीं आग की लपटों ने 500 से अधिक घास की पुलियों को जलाकर राख कर दिया। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीणों ने कुओं और हेडपंप के पानी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग की लपटें गेहूं के खेतों तक नहीं पहुंच पाई जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। ग्रामीणों ने पटवारी व सचिव को सूचना भी दी गई हैं और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।