उदयपुर – जिलेभर में सोमवार को सी.एस.आर के माध्यम से आवास फाउन्डेशन मानसरोवर जयपुर के नेतृव में चेतक सर्कल, प्रतापनगर एवं साईफन चौराहे पर यातायात पुलिस सहायता केन्द्रों के उद्घाटन कर यातायात पुलिस को सुपुर्द किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, उप अधीक्षक अशोक आंजणा, पुलिस निरीक्षक सुनिल चारण एवं आवास फाउन्डेशन के सत्यजीत तिवारी, सी.एस.आर हैड इण्डिया दिपेन तिवारी ,जोनल हिमांशु शर्मा की उपस्थिति मंे रिबन काटकर उदघाटन किया गया।
बता दें कि सहायता केंद्र में एक पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, एक वाटर डिस्पेन्सर, एक टेबल, तीन कुर्सीया, एक पंखा, एक डस्टबीन, सहित एक स्टूल शामिल हैं।
इस अवसर पर यातायात सहायक उप निरीक्षक मेहबुब खां, हवलदार देवकिशन पानेरी, कांस्टेबल अमित कुमार, हरफूल विकास ,राकेश, दिनेश पटेल एवं महिला कांस्टेबल मंजु मेनारिया, भरत सोनी सहित गृह रक्षा के सदस्य उपस्थित रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।