Breaking News

Home » प्रदेश » जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक

उदयपुर– निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देषों से अवगत कराया। राठौड़ ने ईपी जेण्डर रेशो बढ़ाने तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के संबंध में चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से निर्धारित अवधि तक बूथ लेवल अभिकर्ता नियुक्त करने का आग्रह कियाए ताकि निर्वाचन विभाग को सूचना प्रेषित करते हुए आगे की प्रक्रिया को संपादित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अब सतत प्रक्रिया है। इसमें बीएलओ के माध्यम से अथवा स्वयं भी एप के जरिए नाम जुड़वाया जा सकता है। उन्होंने सभी पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में सहयोग का आह्वान किया। साथ ही बीएलए को निर्वाचन विभाग के पोर्टल और एप की जानकारी दिए जाने के लिए भी आग्रह किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर तीन माह में होने वाले ईवीएम वेयर हाउस निरीक्षण की जानकारी देते हुए निरीक्षण के दौरान उपस्थिति के लिए अनुरोध किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी देहात जिलाध्यक्ष व उप जिला प्रमुख पुष्कर तेलीए भाजपा से मनीष शर्माए जगदीश खेरालियाए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरीए डॉ संजीव राजपुरोहित महेंद्र डामोरए लवंग मुर्डियाए दिनेष कुमार दवेए राजेष दया साहूए सुरेश औदिच्यए सीपीआई से जीएल डामोरए हिम्मत चांगवालए बसपा से जगदीश बाबरियाए सुरेश कुमार मेघवाल आप पार्टी से मोहम्मद हनीफ माकपा से राजेश सिंघवी आदि उपस्थित रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]