Home » प्रदेश » सीएम ने स्व. मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन , परिवार को बंधाया ढांढस

सीएम ने स्व. मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन , परिवार को बंधाया ढांढस

उदयपुर –  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह उदयपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास पहुंच कर पूर्व राज परिवार के दिवंगत सदस्य स्व. अरविन्द सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे राजकीय विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। वहां जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से उदयपुर स्थित सिटी पैलेस आए। सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास में दिवंगत अरविन्द सिंह मेवाड़ की शोक सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने मेवाड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और अन्य परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, सीएमओ से संयुक्त सचिव अरविन्द पोसवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]