उदयपुर – राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष खेमराज खराड़ी व प्रदेश संरक्षक मोहन लाल भील के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों ने शंभू निवास पहुंचकर दिवंगत अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित कर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ढांढस बंधाया।
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद आमेट, प्रदेश सचिव देवीलाल कुंभलगढ़, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मांगी लाल, नाथद्वारा तहसील संरक्षक भेरू लाल पाखण्ड, गोगुंदा प्रधान पप्पू राणा भील, उदयपुर जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार भील, सचिव दुर्गाशंकर मकवाना, सोहन लाल देवाली, प्रदेश युवा अध्यक्ष राजु डूंगरी, मोडीराम, राजसमंद जिला अध्यक्ष उदयलाल भगवान्दा , जिला उपाध्यक्ष मदनलाल चारभुजा, राजसमंद युवा ज़िला अध्यक्ष फूलचन्द समीचा, बनोकडा से नंदू लाल, देवगढ़ तहसील सचिव रतन लाल, खमनौर तहसील अध्यक्ष आशाराम, राजसमंद तहसील उपाध्यक्ष रामलाल बडारडा, कुंभलगढ़ तहसील अध्यक्ष हजारीलाल, आमेट से डालचन्द, आदिवासी संस्थान के प्रेमलाल मावली, गणेश लाल नाहरमंगरा उदयपुर, देवीलाल दाना, जोधपुर जिले से केशियर बाबूलाल, जमना लाल, मांगी लाल डूंगरी, राजेश गमेती, ललित व विष्णु खराड़ी सहित प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।