Breaking News

Home » प्रदेश » कलयुग की हत्यारी मां ने चार साल के मासूम को मारकर फेंका कुएं में, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

कलयुग की हत्यारी मां ने चार साल के मासूम को मारकर फेंका कुएं में, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

डबोक (Udaipur) – पुलिस ने हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए चार साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतारने वाली मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मां ने अपने ही बेटे को मारकर कुएं में फेंक दिया था। जब थाने में मामला दर्ज हुआ तो प्रथम दृष्टया एक दुर्घटना होना सामने आया । लेकिन मामले की बारिकी से छानबीन की गई तो मासूम की हत्या करने वाली मां ही निकलीं।

क्या था मामला , मामले में हत्या करने वाली निकलीं मां 

थाना क्षेत्र दरोली (वल्लभनगर) निवासी मोहन लाल पुत्र रामा गाडरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मैने करीब 7 वर्ष पूर्व लीला से नाता (शादी) की थी। जिसके बाद हमारे एक बेटी एक बेटा हुआ था । मेरी पत्नी करीब 8 महीने बाद जब वापस आयी थी। मैं अपने काम काज से खडोदा गया था । तब मुझे मेरी पत्नी लीला ने फोन कर कहा कि बेटा घर से लापता हैं जिस पर मैं वहां से अपने घर आया और बेटे को ढूंढ रहा था तो गांव के कुछ लोग भी ढूंढने में मदद करने आए बेटे का कहीं पता नहीं लगा तो मैंने एक बार फिर पत्नि लीला से पुछा की कहा बेटा तो उसने तीखे तेवरों से जवाब देते हुए कहा की मुझे नहीं पता खुद ध्यान रखो। वहीं शाम के समय गांव के एक व्यक्ति ने शव को कुएं में देखा तो गांव के लोगों को दी । सुचना पर घटना-स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

हत्यारी मां की सच्चाई ऐसे आई सामने 

घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा प्रकरण की घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी हुकम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया किया गया।गठित टीम द्वारा घटना स्थल के बारिकी से निरीक्षण, आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण की घटना कारित करने वाली आरोपी लीला उर्फ उदी पत्नी मोहनलाल गायरी निवासी भमरासिया को बाद पुछताछ गिरफ़्तार किया गया। पुलिस पुछताछ में हत्यारी मां ने बताया कि उसने ही अपने चार वर्ष के पुत्र को कुए में धक्का दिया था। किसी को शंका ना हो तो स्वयं ने ही अपने पति व गांव वालो को बताया कि उसका पुत्र कही गुम हो गया है, मिल नही रहा है। 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]