उदयपुर – आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जब्त करते हुए अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी निरोधक दल शहर व ग्रामीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गश्त व दबिश के तहत एक मारूति सुजुकी ईको वेन से 6 कार्टन में 288 आरएमल देशी शराब एवं 18 बीयर बोतल राज्य में बिक्री योग्य बिना परमिट बरामद किया। अभियुक्त भागने में सफल रहा, फरार अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
इसी क्रम में आबकारी थाना उदयपुर शहर के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन उदयपुर में रेल के साधारण श्रेणी के डिब्बे से एक प्लास्टिक बेग में रखे हुए 96 पव्वे ऑफिसर चॉईस अंग्रेजी शराब सेल फॉर मध्यप्रदेश लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। इस संबंध में नियमानुसार अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत, आबकारी उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी आदराम के निर्देशन में आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी अनिल कुमार द्वारा मय जाब्ता की गई।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।