Breaking News

Home » प्रदेश » सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में हालात नियंत्रण में, कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में हालात नियंत्रण में, कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

उदयपुर/ सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग को लेकर हालात नियंत्रण में हैं। आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए वन विभाग, फायर ब्रिगेड व पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

शहर से सटे सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में दो दिन पूर्व लगी आग को काबू कर लिया गया था। इस बीच गुरूवार को तेज हवा चलने से क्षेत्र के कुछ हिस्सों में एक बार फिर आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर नगर निगम से दमकल दल मौके पर पहुंचा। वन विभाग और पुलिस की टीम भी आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, उप वन संरक्षक वन्यजीव सुनील सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी आदि से घटना और बचाव कार्य की जानकारी ली। प्रशासन के निर्देश पर एहतियातन घटनास्थल के आसपास स्थित मकानों को खाली करा दिया है। साथ ही मवेशियों को अन्यत्र शिफ्ट कराया, ताकि जान-माल की हानि नहीं हो। दमकल की 10 से अधिक टीमें मौके पर डटी हुई हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। प्रशासन, वन विभाग, पुलिस तथा दमकल की टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लेने की उम्मीद है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]