गंगापुर (भीलवाड़ा) – गंगापुर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चौहान के खिलाफ तहसीलदार द्वारा झूठा मामला दर्ज करवाने के विरोध में राजस्थान पत्रकार संघ की सहाड़ा ईकाई ने गुरुवार को अजमेर पुलिस रेंज के उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कुछ समय पहले वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चौहान राजस्थान के रीजनल चैनल समाचार प्लस पर लाइव कवरेज कर रहे थे, जिसमें वे तहसील कार्यालय में पंजीयन संबंधी अनियमितताओं व लापरवाही को दिखा रहे थे। साथ ही कार्यालय में मौजूद आम नागरिकों एवं अधिवक्ताओं से उनका पक्ष ले रहे थे। तभी सहाड़ा तहसीलदार ने पुलिस बुलवाकर उनको वहां से हटाते हुए, स्वयं पुलिस थाने में जाकर पत्रकार दिनेश चौहान के विरुद्ध शिकायत की और पुलिस पर दबाव बनाकर दिनेश चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
संघ ने कहा कि ऐसी घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के दमन की पराकाष्ठा हैं। भारतीय संविधान व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सभी पक्षों को अपने अधिकार कर्तव्यों के दायरे में कार्य करने की छूट हैं। जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए मीडिया लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभाता हैं लेकिन ऐसे प्रहरी का दमन करने के लिए पुलिस कार्रवाई का सहारा लेना प्रशासनिक अधिकारी की हठधर्मिता और शोषण की प्रवृत्ति को दर्शाता हैं। उन्होंने मुकदमे को समाप्त करने की मांग की।
