गोगुंदा (Udaipur)- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगुंदा (ए) की ओर से सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कमेटी ने बताया कि सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह को एक सप्ताह में और निलंबित नहीं किया जाता है तो आमजनता द्वारा सायरा थाने का घेराव किया जायेगा।
पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सायरा पंचायत समिति के उप प्रधान चुनाव में थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिस प्रकार से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भाजपा के एजेंट के रूप में काम किया और कांग्रेस के निवार्चित सदस्यों को धमकाया तथा एक सदस्य लेहरकी बाई का अपहरण कराया और उसको मतदान से वंचित कराया गया। इसके साथ भाजपा के दबाव में थानाधिकारी ने भाजपा के सदस्यों का एस्कोर्ट करते हुए गोगुंदा से सायरा तहसील लेकर गये वह भी नियमों का उल्लंघन हैं।
इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ गरासिया सहित प्रतिनिधिमंडल में उप प्रधान चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमसिंह बरवाडा, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, भूपेन्द्र गरासिया सहित अन्य शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।