गोगुंदा (Udaipur)-किसानों को विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराने की मंशा से चलाएं जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान को लेकर किसानों में खासा उत्साह है। बड़गांव तहसील की ग्राम पंचायत कठार में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में अब तक 410 किसानों का फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इसमें भू- अभिलेख निरीक्षक नरेश मोरवानिया , कठार पटवारी विमल व्यास, ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र सिंह, कृषि पर्यवेक्षक सुमित चौधरी, सरपंच हमेरी बाई, समाजसेवी हिम्मत सिंह, भोपाल सिंह, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में काश्तकार मौजूद रहे।
शिविर प्रभारी ने बताया कि 25 फरवरी को राजस्व गांव कठार जाखड़ों की भागल पावड़िया, 27 को कुण्डाल तुला तथा 28 फरवरी को मारूवास पेलीभागल के काश्तकारों के लिए शिविर होगा। किसानों को अपने साथ आधार कार्ड तथा जमाबंदी लानी होगी। साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता रहेगी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।