Breaking News

Home » खेल » मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में आधार कार्ड में संशोधन हेतु लगी नागरिकों की कतार

मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में आधार कार्ड में संशोधन हेतु लगी नागरिकों की कतार

उदयपुर (Udaipur)- केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित विकसित भारत एटदीरेट 2025 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड में विभिन्न दुरुस्ती की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डाक निरीक्षक ऐश्वर्य भटनागर ने बताया कि प्रदर्शनी में डाक विभाग की स्टॉल पर आधार कार्ड की जानकारी में दर्ज नाम, पता, जन्म दिनांक, बायोमेट्रिक डाटा, मोबाइल नंबर तथा छायाचित्र में भी परिवर्तन और दुरुस्ती कराई जा सकती है। इसके अलावा जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेज लाकर यहाँ नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं। डाक विभाग के विकास अधिकारी राहुल सोनी तथा आधार पर्यवेक्षक विशाल खटीक और रितिक शर्मा सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक इस कार्य में जुटे हुए हैं। पिछले तीन दिनों में सौ से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
प्रदर्शनी के तीसरे दिन आयोजित सत्र में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने कहा कि विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिला अधिकारिता विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस मनाया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई भी दिलाई गई। विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी, पुशअप, गीत गायन तथा नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कला समूह लीला देवी तेरहताली पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी 24 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]