Breaking News

Home » प्रदेश » उदयपुर का गणतंत्र दिवस समारोह बने नजीर, माइक्रो प्लानिंग से करें कार्य : जिला कलक्टर

उदयपुर का गणतंत्र दिवस समारोह बने नजीर, माइक्रो प्लानिंग से करें कार्य : जिला कलक्टर

उदयपुर (Udaipur)- जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि उदयपुर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी मिलना गर्व का विषय हैं। इस आयोजन को गरिमापूर्ण रूप से सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाए, कि आने वाले वर्षों में उदयपुर मॉडल को याद किया जाए। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करे।

जिला कलक्टर पोसवाल शनिवार को जिला परिषद सभागार में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव में जीरो एरर् का लक्ष्य रखकर काम किया जाता है, उसी तरह इस आयोजन के लिए भी माइक्रो प्लानिंग करते हुए काम करने की आवश्यकता है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण हैं। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। राज्य स्तरीय समारोह में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि हर चीज पूर्व निर्धारित हो, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं रहे। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी वार सिंह, युडीए आयुक्त राहुल जैन, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी, भू प्रबन्धन अधिकारी कीर्ति राठौड़, युडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा, एसीईओ स्मार्ट सिटी केपीसिंह चौहान, एएसपी उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बिन्दुवार ली जानकारी, दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह में राज्यपाल , मुख्यमंत्री सहित सभी वीवीआईपी अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, बैण्ड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकी प्रदर्शन, उद्घोषणा, अतिथियों, विद्यार्थियों, आमजन के गांधी ग्राउंड में प्रवेश व निकासी आदि सभी विषयों पर बिन्दु वार संबंधित प्रभारी अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा 25 जनवरी की शाम 4 बजे सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम कार्यक्रम तथा शाम 6 बजे फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकरियों को निर्देशित किया।

आयोजन स्थलों का दौरा

बैठक के पश्चात जिला कलक्टर पोसवाल और एसपी गोयल ने अधिकारियों की टीम के साथ गांधी ग्राउंड पहुंच कर जायजा लिया। वहां चल रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन करने के साथ ही आयोजन स्थल पर वीवीआईपी, आमंत्रित अतिथि, मीडिया आदि के लिए बैठक व्यवस्था, मार्च पास्ट का रूट और टाइमिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पूर्व व पश्चात विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, झांकियों का ग्राउंड में प्रवेश व निकासी आदि के बारे में चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात वे फतहसागर की पाल पर पहुंचे। वहां सांस्कृतिक संध्या के लिए मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक, आमजन की बैठक व्यवस्था आदि के लिए स्थल चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सहेलियों की बाड़ी पहुंच कर वहां एट होम के दौरान वीवीआईपी एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, सामूहिक फोटो सेशन के लिए स्थल आदि के बारे में जानकारी ली।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]