Breaking News

Home » प्रदेश » 9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया

9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया

उदयपुर–  केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस 30 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड-स्टेशन हेडक्वाटर्स व जिला प्रशासन एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एकलिंगगढ़ छावनी स्थित युद्ध शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम जिले के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, वीरांगना, पदक धारक, वीर माताएं तथा उनके आश्रित सहित करीब 250 पूर्व सैनिक परिवार सम्मिलित हुए।समारोह का आरम्भ ले.जनरल एन के सिंह (सेनि) एवं 30 इन्फैंट्री ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर विशाल नायर, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, वीर नारियों, वीर माताओं व पूर्व सैनिकों द्वारा युद्ध शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। समारोह में 6 वीरांगना-वीर माता, 4 पदक धारक पूर्व सैनिकों का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया तथा सहभागी सभी वेटरन्स को ’’वेटरन्स टोपी’’ भेंट कर सम्मान किया गया। ले.जनरल एन के सिंह (सेनि) एवं स्टेशन कमांडर 30 इन्फैंट्री ब्रिगेड ने उपस्थित पूर्व सैनिकों से मुलाकात व वार्तालाप की गई। अतिथियों ने सभी पूर्व सैनिकों से स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए देश एवं समाज में अपना योगदान देते रहने हेतु आह्वान किया।समारोह स्थल पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मेडिकल केम्प, बैंक की स्टॉल, स्पर्श पेंशन की स्टॉल, महिन्द्रा मोटर्स एवं रॉयल एनफील्ड की स्टॉल लगाई गई। उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी 1953 के दिन भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाक के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई। फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा के अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिये प्रतिवर्ष 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]