उदयपुर (Udaipur) – अनुजा निगम की ओर से स्वच्छता उद्यमी योजना (नमस्ते) योजना के तहत ऋण के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने वीना मेहर चंदानी ने बताया कि योजनान्तर्गत सफाई कर्मचारियों (सफाई मित्र) को सफाई मशीन यथा गटर टैंक एवं ट्रेक्टर, मोबाइल टॉयलेट, सुलभ शौचालय निर्माण-कंपोस्ट खाद का वाहन व कचरा संग्रहण के वाहन मशीन क्रय करने हेतु ऋण के प्रस्ताव ऑफलाइन आवेदन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति मय मांग पत्र एवं कोटेशन सहित जारी कर जिला परिषद स्थित अनुजा निगम के जिला कार्यालय को 20 फरवरी भिजवा सकते हैं, ताकि सफाई कर्मचारियों को सफाई की मशीनों के लिए ऋण स्वीकृत किया जा सके। ऋण वितरण का कार्य पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि आशार्थियों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज .जाति प्रमाण पत्र, जन आधार, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र-बीपीएल राशन कार्ड, निगम द्वारा निर्धारित 100 रूपये के स्टाम्प पर दो सरकारी कार्मिको का जमानतनामा, हस्ताक्षरित चैक (20), बैंक पासबुक प्रति, स्वयं प्रमाणित नो ड्यूज, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा ऋण स्वीकृत होने पर सदस्यता शुल्क डीडी 500 रूपये मृतक राशि कोष बैंक में जमा कराकर रसीद कार्यालय में जमा करानी होगी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।