उदयपुर- राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर का समापन समारोह अतिरिक्त निदेशक कृपा संत, उप-निदेशक डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. मुख्तियार सिंह और डॉ. वीरेंद्र सिंह हाड़ा के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभा लाल औदीच्य ने बताया कि इस पंचकर्म शिविर के दौरान बड़ी संख्या में रोगियों ने लाभ उठाया और उन्होंने अपने स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार के अनुभव साझा किए। शिविर के अंतिम दिन अग्निकर्म विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह हाड़ा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। अग्निकर्म के माध्यम से दर्द संबंधी बीमारियों का उपचार कर रोगियों को त्वरित राहत प्रदान की। यह पंचकर्म शिविर आयुर्वेद की प्राचीन और वैज्ञानिक पद्धतियों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सफल प्रयास रहा। शिविर में डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ ज्योति सिंह देवल, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ कविता, नर्स इंदिरा डामोर, वंदना शक्तावत, रुक्मणी गायरी, कविता गुर्जर, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, हेमंत पालीवाल, भगवतीलाल लोधा, परिचारक गजेंद्र आमेटा, देवीलाल मेघवाल, लालू राम गमेती ने अपनी सेवाएं
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।