मृतक कालुसिंह
गोगुंदा (Udaipur)- बीते दो दिन पहले जसवंत गढ़ से नान्देशमा की और जा रहे वैर की भागल निवासी 60 वर्षीय कालुसिंह पुत्र नाहर सिंह की मंगलवार देर शाम को मौत हो गई। बता दें कि रविवार शाम को कालुसिंह से अपनी बाइक से घर पर जा रहे थे तभी सुथार मादडा के नजदीक एक नील गाय ने रास्ता काट दिया जिससे कालुसिंह बाइक से अनियंत्रित होकर निचे गिर गये थे। गंभीर अवस्था में होने के चलते राहगीरों ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मंगलवार को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।