उदयपुर (Udaipur) – शनिवार को एक ट्रोला बड़ी तालाब पर पलटी हो गया। गनिमत रही की इस सड़क दुघर्टना में कोई जन हानि नहीं हुई थी। जब ट्रोला पलटी हुआ उस समय पास में खड़े प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि शनिवार शाम बड़ी तालाब रोड के चढ़ाव एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रोले में लोहे के सरिए भरे हुए थे और ट्रोला सड़क किनारे की दीवार को तोड़कर आगे बढ़ता गया इस दौरान दुर दुर तक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी । वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रोले में 2 चालक व 1 खलासी सहित तीन लोग थे जो नशे में लीन थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।