Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » ट्रेलर की चपेट में आया सवारी टेम्पो, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 लोग गंभीर घायल , हादसे में मां और 2 वर्षिय बच्चे की भी मौत

ट्रेलर की चपेट में आया सवारी टेम्पो, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 लोग गंभीर घायल , हादसे में मां और 2 वर्षिय बच्चे की भी मौत

गोगुंदा (Udaipur) – एक तरफ नव वर्ष को लेकर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं तो एक तरह कुछ परिवारों में मौत की खबर चुनकर मातम छाया हुआ है। शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर हुई एक दुर्घटना के बाद हर किसी का दिल झकझोर हो गया। सड़क किनारे पड़ी लाशें देखकर हर किसी की आंखों में आसूं आने लगे।

दरअसल सड़क दुघर्टना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे के की है गोगुंदा- पिंडवाड़ा हाइवे पर मालवा का चौरा पुलिये के समीप एक ट्रेलर ने तीन पहिया वाहन को टक्कर मार दी। तीन पहिया वाहन में चालाक सहित 13 सवारियां बैठी हुई थी । सवारियों से भरा टेंपो मालवा का चौरा जा रहा था कि तेज रफ्तार से आए ट्रेलर ने पिछे से टक्कर मार दी। देखते ही देखते हादसा भयावह हो गया और एक साथ 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई तो 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि हादसे में मां और एक दो वर्षिय बच्चे की भी मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे की सूचना पर बेकरिया थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम और तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों को नजदीकी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुघर्टना हाइवे पर चल रहे कार्य को लेकर हुई है। क्योंकि कुछ समय से हाइवे पर काम चल रहा है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही एक तरफा रखी हुई है। वहीं दुसरी तरफ प्रत्यदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर चालक तेज रफ्तार से था और ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित हो गया और टेम्पो को चपेट में ले लिया था। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। 

कहां कहां से टेम्पो में सवार लोग 

बता दें कि दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए जिसमें (1) गोगी बाईं पत्नी जीता राम गरासिया (24) गाडलिया (बेकरिया) , (2) अनिता बाई पुत्री नरसा राम गरासिया(25), सालरिया , (3) गीता पुत्री मोहन गरासिया (5), सालरिया, (4) सवी बाईं पत्नी रमेश गरासिया (23), डांग , (5) सतीश पिता रमेश( 2), डांग, (6) आदित्य पिता सोहनलाल गरासिया (12), सालरिया , (7) सुरेश पिता मंशाराम गरासिया (12) सालरिया , (8) गुड्डी पुत्री सोमाराम गरासिया, उपलावास , (9) अज्ञात महिला उम्र करीबन (50) है

वहीं मरने वालों में (1) पुष्पा पत्नी सोहनलाल गरासिया (35) सालरिया , (2) मनुबाई पत्नी सोमाराम गरासिया ( 25) , उपला वास , (3) अज्ञात महिला , (4) अज्ञात महिला और (5) अज्ञात बालक करीबन 2 वर्ष है।

घटनाक्रम में टेम्पो हुआ चकनाचूर

सड़क हादसे के बाद टेम्पो पुरी तरह से चकनाचूर हो गया वहीं ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। हादसे के बाद हाइवे पर पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्रेन की सहायता से ट्रेलर और टेम्पो को साईट में कर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।

ट्रेलर ने आगे चल रहे सवारी टेम्पो को लिया चपेट में – एसपी गोयल 

इधर एसपी योगेश गोयल ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उदयपुर – पिंडवाड़ा हाइवे पर देवला चौंकी से आगे हाइवे पर तेज रफ्तार से ट्रेलर ढलान पर अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे सवारी टेम्पो को टक्कर मार दी। अभी तक हादसे में 4 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत की जानकारी है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टेम्पो में सवार सवारिया आस-पास के क्षेत्र की है। टेम्पो में सवार 8 सवारिया घायल हुई है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया है । और घटना-स्थल पर डीएसपी और थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है ‌।

मौके पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस 

सड़क हादसे की जानकारी के बाद बेकरिया थाना प्रभारी उत्तम सिंह , अमर सिंह, पुष्कर, उम्मेदाराम, सीताराम, गजेन्द्र, हिम्मत सिंह सहित विजेश घटना-स्थल पर पहुंचे जहां से हादसे में घायल लोगों को 108 और हाइवे टीम के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]