Breaking News

Home » देश » चीन में फैला कोरोना से भी खतरनाक वायरस, कोरोना की तरह हैं नए वायरस के लक्षण

चीन में फैला कोरोना से भी खतरनाक वायरस, कोरोना की तरह हैं नए वायरस के लक्षण

Desk update (New Virus in China)- कोरोना की दहशत अब भी कभी-कभी जोर पकड़ लेती है जबकि इसे आए हुए 5 साल का लंबा वक्त बीत गया है। इधर सोशल मीडिया पर एक और महामारी की चर्चा जोर-शोर से चलने लगी है। एक्स प्लेटफॉर्म पर गारंटी के साथ दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ है, अंतिम क्रिया के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं, एक नहीं कई वायरस का प्रकोप एक साथ हो गया है।

इंफ्लूएंजा ए तो है ही, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कई तरह के रहस्यमय वायरस का प्रकोप बढ़ गया जिनमें एक नया वायरस hMPV ह्यूमन मेटानिमोवायरस के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा है। सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि चीन फिर एक बार इस वायरस के कारण हो रहे जान-माल के नुकसान को छुपा रहा है और असल बात नहीं बता रहा है।

ठंड में हर जगह इंफेक्शन का खतरा ज्यादा

टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि निश्चित रूप से चीन में सांसों से संबंधित संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन अब तक न तो चीनी सरकार ने और न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर कुछ कहा है। इसलिए यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि चीन में वास्तव में कोई महामारी आ गई है या यह सिर्फ वकवास है। जब ठंड बढ़ती है तो सांसों से संबंधित बीमारियों का खतरा बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा हो ही जाती है। इसका कारण ह कि बच्चों में तब तक इम्यूनिटी का विकास सही से नहीं हो पाता है और बुजुर्गों में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। जिन लोगों को पहले से अस्थमा या सीओपीडी है, उन्हें ठंड में ज्यादा खतरा है।

तो क्या सच में महामारी है

अब सवाल यह है कि क्या चीन में सच में महामारी फैल गई है. एक्स पर कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर किया है जिसमें अस्पतालों को मरीजों से भरे पड़े दिखाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन में नया वायरस आ गया है। लेकिन इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित नहीं है।यह कब का वीडियो है, इसके बारे में जांच से ही पता चलेगा। वहीं अगर महामारी होती तो इसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन जरूर कुछ न कुछ कहता. हालांकि फ्लू और hMPV का हमला सर्दी के मौसम में हो ही जाता है. चीन में फिलहाल hMPV के मरीज बहुत ज्यादा हैं. यह भी जान लेना जरूरी है कि hMPV नया नहीं है. इसकी पहचान 2001 में ही हो गई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे नया बताया जा रहा है। इसलिए पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि चीन में नई महामारी आ गई है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]