भुताला (Gogunda) – मंगलवार को एक बार फिर तेंदुए के हमलें से ग्रामीणों में खलबली मच गई। क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की पर तेंदुए ने अचानक धावा बोल दिया। अगर थोड़ी सी चूक हो जाती तो लड़की तेंदुए का शिकार बन जाती। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाचावतो की भागल (भुताला) में घीसी बाई अपनी बेटी अनिता कुंवर के साथ बीड़े में घास काट रहे थे। इस दौरान झाड़ियों से अचानक आए तेंदुए ने बेटी अनिता कुंवर पर हमला बोल दिया। अनिता की मां घीसी बाई के चिल्लाने पर तेंदुआ भाग गया। हमलें में तेंदुए ने अनिता के गर्दन और एक गाल को नौंच लिया था। हमलें के बाद अनिता के पिता ने लहूलुहान हालत में गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर ग्रामीणों ने आक्रोश करते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की हैं।
गौरतलब है कि अक्टूबर और नवम्बर माह में गोगुंदा क्षेत्र के अनेक गांवों में तेंदुए के लगातार हमलें से ग्रामीणों में दहशत फैलीं हुई थी । जिस पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने आदमखोर तेंदुए को बड़ी मस्क़त के बाद धराशाही किया था।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।