Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » ‘बस का गेट लॉक था, सो रहे लोग जल गए जिंदा’, जयपुर में कैसे हुआ हादसा

‘बस का गेट लॉक था, सो रहे लोग जल गए जिंदा’, जयपुर में कैसे हुआ हादसा

जयपुर (Jaipur) – गुलाबी नगरी के भांकरोटा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हुआ। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी। टैंकर की गैस मीटर दूर तक फैल गई और अचानक आसपान खड़ी गाड़ियों में आ लग गई।

इस हादसे में 40 गाड़ियां जली हैं। दो बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके अलावा 19 ट्रक भी जल गए है। बस में सवार लोगों में से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। चश्मदीद ने बताया है कि जब आग लगी, स्लीपर बस में यात्री सो रहे थे, वो उठ पाते, उससे पहले वो जल गए। वहीं एक अन्य चश्मदीद ने कहा है कि बस का मेन गेट भी लॉक था, लोग खिड़की तोड़कर कूदकर बाहर निकले थे।

जयपुर अग्निकांड: कैसे आपस में भिड़े LPG टैंकर और ट्रक

जानकारी के मुताबिक LPG टैंकर सुबह करीब पांच बजकर 44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। इसके बाद चारों तरफ आग लग गई, जिसमें 40 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक आग की चपेट में कई गाड़ियां ऐसी थीं, जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला है। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। फिलहाल हाईवे बंद कर दिया गया है। 35 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में 50 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो आधे जल गए हैं।

हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।

जयपुर हादसा: चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

एक चश्मदीद ने बताया कि ‘बस का मेन गेट लॉक था, जिसकी वजह से लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थी।’ एक अन्य चश्मदीद ने कहा, जब घटना हुई तो स्लीपर बस में लोग सो रहे थे। आग लगने के बाद उन्हें बस से उठकर बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया।

रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। ट्रक में तीन घंटे तक आग लगी हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पता चला कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही थी।

वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जयपुर के भांकरोटा इलाके में भीषण आग में घायल लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि जब हम घायलों से मिले तो पता चला कि स्लीपर बस में यात्री उस वक्त सो रहे थे। इससे पहले कि वो सोकर उठते, ये हादसा हो गया।

बस में सवार सुनील बोले- मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा होगा

सुनील ने कहा, ”हम राजसमंद से आ रही बस में सवार थे। मैं अपने दोस्त के साथ जयपुर जा रहा था, ताकि जूनियर अकाउंटेंट के पद पर उसके चयन के बाद कुछ दस्तावेज जमा करवा सकूं। अचानक हमारी बस के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ। हमने हर जगह आग देखी। बस में भी आग लग गई। यात्रियों को जल्द ही पता चल गया कि बस का मेन गेट लॉक था। हमें बाहर निकलने के लिए खिड़कियां तोड़नी पड़ीं। हमारे साथ करीब 8-10 लोग बाहर निकले। हालांकि, कई लोग बस के अंदर फंस गए। कुछ लोग जल गए और एक की मौत भी हो गई।”

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]