Breaking News

Home » दुर्घटना Accident » उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में बदबू से बेहोश हुए 12 स्टूडेंट्स, दो की हालत गंभीर

उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में बदबू से बेहोश हुए 12 स्टूडेंट्स, दो की हालत गंभीर

जयपुर (Jaipur) –  उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम एक दर्जन स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी। पुलिस मौके पर पहुंची है।जानकारी के अनुसार, कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से उठी बदबू से छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी।

पुलिस मौके पर पहुंची है। राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कोचिंग में अचानक स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला सामने आया है।

 

रविवार देर शाम को क्लास रूम में ही स्टूडेंट्स की सांसे फूलने लगी। उसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि कोचिंग में क्लास के दौरान एसी के अंदर से गैस की बदबू आई, जिससे स्टूडेंट्स बेहोश होने लगे। हालांकि, सभी छात्र- छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक निजी कोचिंग के स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। रविवार देर शाम को कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। करीब 7 बजे क्लास रूम में अजीब सी बदबू आने लगी, जिसकी वजह से करीब स्टूडेंट बेहोश हो गए। स्टूडेंट के बेहोश होने पर तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी स्टूडेंट्स की हालत में सुधार है। स्टूडेंट से पूछने पर पता चला कि एक अजीब सी बदबू आने की वजह से वो बेहोश हो गए थे। बीमार पड़े 10 विद्यार्थियों में 8 छात्राएं, 1 कुक और एक छात्र शामिल हुए इनमें से 2 को सोमानी अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। वहीं, स्टूडेंट के परिजनों के साथ ही काफी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचे। छात्र नेता निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। जहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई। वहीं, भीड़ को भी हटाने का प्रयास किया गया। सूचना के बाद जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने बीमार पड़े छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इधर, कोचिंग संस्थान में गैस लीकेज के मामले में ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने जांच कमेटी बनाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]