मोरस (पिंडवाड़ा) – गुरुवार को मोरस निवासी 26 वर्षीय तारा देवी गरासिया ने 108 एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। दरअसल तारा देवी को प्रसव पीड़ा होने से सूचना पर 108 लेकर पहुंचे ईएमटी लालू राम और पायलट हुसा राम ने तारा देवी को पिंडवाड़ा सीएससी ले जा रहे थे । इस दौरान बिच रास्ते में ही तारा देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।