बेकरिया (Gogunda) – थाना क्षेत्र के पांडीबोर (देवाला) में रविवार देर रात में काका भतीजों के बिच जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी में दो भतीजों ने काका को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पांडीबोर (देवाला) निवासी शैतान और रेशमा राम दोनों भतीजों ने अपने काका 42 वर्षीय भूता राम को मारपीट के दौरान मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह मृतक परिजनों ने नजदीकी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।