Breaking News

Home » प्रदेश » राजस्थान में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी, एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी, एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

Desk update – राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगा हैं । मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी है। इसके साथ ही 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर यानी कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया हैं ।

मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, सीकर और माउंट आबू 5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडे रहे. चुरू में पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में 5.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.6 डिग्री और करौली में 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में देखने को मिल सकता हैं। हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में 8-9 दिसंबर को बर्फबारी होने की आशंका है। ऐसे में यहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, एमपी और यूपी सहित अन्य प्रदेशों में ठंड बढ़ाएंगी. वहीं, 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों में भी कोल्ड-वेव चलने की संभावना है।

बीते 24 घंटे से ठंड का असर कुछ ज्यादा दर्ज किया गया हैं ।बाड़मेर को छोड़कर अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम हैं। शुक्रवार को सर्वाधिक 30.6 डिग्री तापमान बाड़मेर में रहा। जोधपुर में में यह 29.2 डिग्री, जालौर में 29.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री और जैसलमेर में 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]