उदयपुर (Udaipur) – मंगलवार दोपहर को जिलों की नगरी में प्रख्यात पर्यटन स्थल मानें जाना वाला सैलिब्रेशन मॉल में एक स्कूली छात्र के मॉल के चौथीं मंजिल से गिरने से हुई मौत से पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूली छात्र की पहचान क्रिस पामेचा के रूप में हुई है। बता दें कि क्रिस जिले के बड़ी का रहने वाला था।बताया जाता है कि छात्र स्कूल ड्रेस में ही मॉल पहुंचा था। दोपहर बाद वह मॉल के चौथे मंजिल से नीचे गिरा था।
जिले के विद्या भवन स्कूल का छात्र था क्रिस
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिस पामेचा उदयपुर के विद्या भवन स्कूल का छात्र था। सेलिब्रेशन मॉल के चौथे माले से क्रिस नीचे गिरा था। जिसके बाद उसे निजी चिकित्सालय से महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच के बाद कुछ और कहानी बताई।
पुलिस ने बताया- यह आत्महत्या
जिले के सेलिब्रेशन मॉल में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र क्रिस पामेचा की मौत के मामले में सुखेर थाना प्रभारी हिमांशु सिंह ने बताया कि छात्र ने कूदकर अपनी जान दी हैं। सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें सामने आया कि छात्र अपने निजी दो पहिया वाहन से सेलिब्रेशन मॉल की निजी पार्किंग में पहुंचा था।वहां पर पार्किंग टोकन प्राप्त किया फिर इसके बाद वह सीधे चौथ माले पर पहुंचा। अपना स्कूल बैग उसने सीटिंग एरिया में टेबल पर रखा और छलांग लगा दी। हालांकि मामले में आत्महत्या के पीछे कारण को लेकर पूछताछ की जार ही है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।