Breaking News

Home » अपराध Crime » हिंदू संगठनों ने सांसद के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हिंदू संगठनों ने सांसद के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोगुंदा (Udaipur) – थाना क्षेत्र के गहलोतो का गुड़ा (जसवंत गढ़) में गत दिनों दो चचेरी बहनों के शव मिलने के बाद आक्रोशित हिंदु संगठनों और मृतक बहनों के परीजनों ने मंगलवार को सांसद के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने ज्ञापन में दोनों बहनों के हत्यारों का प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलानें व शीघ्र सजा दिलाने की मांग रखी है।

हिंदू संगठनों ने ज्ञापन में बताया कि गत दिनांक 11 नवम्बर को थाना क्षेत्र के गहलोतो का गुड़ा (जसवंत गढ़) में दो नाबालिग लड़कियों के शव गांव के पास एक बीड़े में मिले जिसको लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था । अब जानकारी मिली है कि गोगुंदा थाना पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। हम सभी हिन्दू संगठनों को और परिवार को ऐसा ज्ञात हुआ है कि मुस्लिम लड़कों ने लव जिहाद के रूप में दोनों लड़कियों को सोशल मीडिया से अपने जाल में फंसाकर उन्हें परेशान किया व उनसे रूपए वसूले व उन दोनों लड़कियों को इतना परेशान किया की लड़कियां आत्महत्या करने पर मजबुर हो गई। अब हिंदु समाज में आक्रोश हैं कि यह काम एक दो लड़कों का नहीं हैं बल्कि इनके पीछे पूरा गिरोह है जिसमें कुछ स्थानीय मुस्लिम लड़के भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि बिना गिरोह और बिना शातिर दिमाग से यह काम नहीं किया जा सकता है। इसके पिछे जरूर कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है जिसने दोनों लड़कियों को जाल में फंसाकर आत्महत्या करने के लिए मजबुर किया था। जिसकी विस्तृत जांच होना आवश्यक हैं अगर ऐ जांच एनआईए करतीं हैं तो पूरे गिरोह का पता चलेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगेगी और आरोपियों को सजा मिलेगी। इसलिए समस्त हिन्दू समाज उक्त प्रकरण की जांच एनआईए से करवाने की मांग करतीं और प्रकरण के मुल्जिमों को शीघ्र गिरफ्तार कर , मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर मुल्जिमों कठोर सजा दिलाई जावे जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो जावे व आम नागरिकों में अपनी बच्चियों को लेकर सुरक्षा की भावना रहें ।

 आक्रोशित हिंदु समाज ने बाजार रहा बंद

इस घटनाक्रम को लेकर आक्रोशित हिंदु संगठनों ने थाना क्षेत्र के जसवंत गढ़ बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखा गया था । वहीं मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीण और विभिन्न हिंदू संगठनों ने गांव के महाराणा प्रताप सर्कल पर एक बैठक रखी और सभी हिन्दू संगठन ज्ञापन सौंपने के लिए तहसील मुख्यालय पहुंचे। 

दोनों चचेरी बहनों के शव मिले थे बीड़े में 

गौरतलब है कि 11 नवम्बर को दोनों लड़कियों के शव घर के पास एक बीड़े में मिले थे। दोनों लड़कियां चचेरी बहनें थी जिसमें गहलोत का गुड़ा निवासी भावना पिता भंवर भारती (17) और रविना पिता पुना भारती (17) दोनों लड़कियां 10 नवंबर शाम करीब 5 बजे घर से निकली थी। दोनों बहनें गांव के स्थानीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत थी। दोनों लड़कियों के शव 11 नवम्बर को घर के पास बीड़े में मिले थे। प्रथम दृष्टया ऐ मामला विषाक्त पदार्थ के सेवन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था। इस पर परीजनों ने आशंका जताई की दोनों लड़कियों को कोई काफी समय से परेशान कर रहा था। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी ।

पुलिस की गिरफ्त में उत्तरप्रदेश का युवक 

इस मामले में गोगुंदा पुलिस ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के हाफिजपुर के अब्दुलापुर मोरी निवासी शहवाज को गिरफ्तार किया है जिसकी उम्र 19 वर्ष है और यह दोनों लड़कियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ था। इस पर लड़कियों को मानसिक रुप से दबाव और पैसे एंठने का आरोप है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]