गोगुंदा( Udaipur ) – हैण्ड इन हैण्ड इंडिया संस्थान के मुख्य प्रबंधक राजीव पुरोहित ने बताया कि संस्थान की तरफ से मंगलवार को मटून एंव मजावडी गांव में अंतरराष्ट्रीय पुरूष दिवस का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में पुरूषों की जागरूक समाज में भागीदारी एंव संवेदनशीलता के बारे में जानकारी साझा की। राजीव पुरोहित ने संस्थान की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी के साथ पुरुषों के मौलिक अधिकारो, सामुदायिक भागीदारी , महिलाओं के प्रति सकारात्मक, परिवर्तन शील दृष्टिकोण और विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुरूष महिलाओं के कार्यों को सम्मान दे, उनके योगदान को महत्व प्रदान करे एंव ज़िम्मेदारियों को साझा करे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश सैनी सरपंच कमलादेवी, लालचंद व्यास, पुष्पेन्द्र, पटवारी डीम्पल डांगी, भाविनी शर्मा, प्रकाश मेघवाल, राकेश ओझा, जगदीश, वार्डपंच डालचंद मनोहर, हमेरालाल, अनिता व्यास, कैलाश कुमारी, जमना मीणा, प्रहलाद, कल्पना, दिलखुश, प्रीती, सुशीलाबाई, मनुबाई एंव ग्रामवासी उपस्थित थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।