गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को हिरासत में लिया गया। वहीं आरोपीयों से जब्त किए गांजे का वजन 04.338 किलोग्राम है आरोपी गांजे की तस्करी मोटरसाइकिल पर कर रहे थे। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहें अभियान के तहत थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत द्वारा गठित टीम ने आसूचना के आधार पर शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे – 27 पर बायण माता मंदिर के समीप कट पर उदयपुर से पिंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आये। पुलिस ने युवकों के गाड़ी पर टंगे बैग को तलाशा तो हुए बैग में अवैध गांजा पाया गया इस पर पुलिस ने धोली घाटी निवासी गोपाल पिता अमरा और नाईयों का गुड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह पिता नाहर सिंह को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्त गोपाल ने अपने घर पर अवैध गांजा होना बताया। जिस पर टीम ने गोपाल बंजारा के घर की तलाशी ली तो मकान से 03.194 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गठित टीम में थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, विनेश कुमार, हैड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह,योगेन्द्र,भूपेन्द्र सिंह, कृष्ण बलदेव, नारायण सिंह, राजेन्द्र , प्रताप सिंह, शिव सिंह , चालक रमेश सहित महिला कांस्टेबल बीरमा शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।