गोगुंदा (Udaipur) – गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर मंगलवार को भव्य पैलेस होटल के समीप दो कारों की भिड़ंत में एक की मौके पर मौत हुई तो तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं पास में खड़े लोगों को भी चोटें आई। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 की टीम से इमटी हरिश, पायलट खुश वर्धन सिंह झाला मौके पर पहुंचे और घटना-स्थल से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। बता दें कि हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए । गोगुंदा की तरफ से जा रही कार की तेज रफ्तार थी जिसकी वजह से कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गई । बताया जा रहा है कि उदयपुर की और से आ रही कार में सवार सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं जो राजस्थान में पिकनिक पर आए हुए थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।