सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के विसमा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक मौत की खबर से गांव में सनसनी फ़ैल गई।
दरअसल थाना क्षेत्र के विसमा गांव निवासी 50 वर्षीय भवानी सिंह पिता सरदार सिंह सोमवार को अपने बहन के ससुराल में सोयाबीन की फसल निकालने के लिए स्वयं की थ्रेसर मशीन लेकर गये थे। सोयाबीन की फसल निकालते समय भवानी सिंह थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गए जिससे मौके पर मौत हो गई। इस दौरान आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर करीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत से शव को थ्रेसर मशीन से निकालकर सायरा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।