गोगुंदा (Udaipur) – रविवार को गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे पर डुलावतो का गुड़ा दोपहर को खेतों में काम कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जरख दिखाई दिया। बुजुर्ग व्यक्ति ने जरख को पैंथर समझकर आस पास के लोगों सूचना दी। ऐ सूचना जंगल की आग कि तरह फैलीं तो जरख को देखने के लिए मौके सैकड़ों लोग जमा हो गए। इस दौरान हाइवे पर कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जरख का रेस्क्यू करने के लिए चारों ओर जाल फैला दी गई। जरख को ट्रेक्सलाइज कर वन विभाग की वाहन गाड़ी में रखा गया। बता दें कि जरख करीबन दो घंटे तक सड़क के किनारे बैठा हुआ था । लोगों ने बताया कि मादा जरख है जो गर्भ से है तो चलने में उसको दिक्कत हो रही थी इसके चलते जरख काफी समय तक सड़क के पास झाड़ियों में छुप कर बैठा हुआ था। इस दौरान वन विभाग टीम, जनप्रतिनिधि सहित आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।